रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के 22वीं वर्ष गांठ के अवसर पर विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीद के परिजनों को सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा सम्मानित किया गया.

इन्हें किया गया स्मानित    

  1. मेजर सम्राट मैथी की पत्नी कर्नल प्रभा
  2. शहीद संकल्प कुमार, साल 2014 में बारामुला में शहीद हुए थे.
  3. CRPF के जवाब कुलदीप उरांव जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे.
  4. बन्ना उरांव चाईबासा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे.
  5. ठाकुर हेम्ब्रम की पत्नी को सम्मान दिया गया. वह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को बचाने में जान गवाई थी.
  6. शंकर नायक चाईबासा
  7. संदीप जैसलमेर में 19 दिसंबर को अभ्यास के दौरान सीमा पर शहीद हो गए थे. इनके पत्नी और मां को समानित किया गया.
  8. संदीप कुमार पाल, पिता- जय नंदन पाल, लद्दाख में सेना के एक कैम्प से दूसरे कैम्प जा रहे थे इसी दौरान हादसे में वीर गति प्राप्त हुए थे.
  9. सीआपीएफ 190 चितंजन कुमार की पत्नी जूही कुमारी को सम्मान दिया गया. चितंजन चतरा जिले में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे.
  10. दो खूंखार आतंकवादी को मार गिराने के लिए कर्नल राजेश सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें भी सम्मानित किया गया.
  11. इसके अलावा मेजर अंकुर को भी सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची