पटना(PATNA): बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब से मौत पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है और साथ ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को कहा है. मोदी ने कहा है कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो उनके लिए शराब का कारोबार रोकना आसान हो जाएगा. शराब माफिया कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी के ही लोग हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है.
एसपी और डीएसपी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं
आपको बता दें कि छपरा कांड पर सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि छपरा में छोटे-मोटे 2-4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन यहां एसपी और डीएसपी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? मोदी का कहना है कि लगभग चार महीना पहले इसी के बगल में ज़हरीली शराब से सात लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भी एसपी पर एक्शन नहीं हुआ. इसका मतलब यहां प्रशासन की मिलीभगत है.
Recent Comments