रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज कई मायनों में खास थी. बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर महुर लगी. वहीं, कैबिनेट ने चार नए योजनाओं को स्वीकृति भी दी.
चार नई योजनाओं को स्वीकृति
- मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री प्रशिक्षण योजना
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- मुख्यमंत्री सारथी योजना
एक-एक कर समझिये नई योजनाओं को
बता दें कि मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रशिक्षण योजना और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ये तीनों योजना झारखंड में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की कोचिंग से लेकर नौकरी तक में काम देगी.
1. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के दसवीं पास 8000 बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, सीए या ईसीडब्ल्यू की कोचिंग निशुल्क करायी जायेगी. यह कोचिंग राष्ट्रीय संस्थानों जैसे एलेन, आकाश या अन्य बड़ी कोचिंग संस्था जो झारखंड में अवस्थित है उनमें दी जायेगी. वहीं, बच्चों को ₹2500 छात्रवृत्ति भी रहने के लिए दी जायेगी.
2. मुख्यमंत्री एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत राज्य के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक पीओ, क्लर्क, रेलवे, एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों में निशुल्क कोचिंग दिलायी जायेगी. इसमें भी 2500 रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. पहले चरण में 27000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
3. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जिनका नामांकन इंजीनियरिंग मेडिकल या अन्य संस्थानों में हो गया. उनकी पढ़ाई के लिए 1500000 रुपये तक का क्रेडिट दिया जायेगा. यह क्रेडिट चार पर्सेंट ब्याज पर दिया जायेगा जिसे 15 साल में चुकाना है. इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि की पढ़ाई समाप्त होने के 1 साल के बाद ईएमआई शुरू होगी.
4. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रखंडों में स्किल सेंटर खोला जायेगा. कारपेंटर, सिलाई मशीन चलाने इत्यादि की तीन माह ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के बाद अगर रोजगार नहीं मिला तो उन्हें ट्रांसपोर्ट भत्ता भी ₹1000 मिलेगा और रोजगार प्रोत्साहन भत्ता भी लड़कों को 1000 और महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 रुपये हर माह 1 साल की अवधि तक दिया जायेगा.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
1. रांची के कांके में बनेगा पलाश मार्ट
2. सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा
3. नक्सल प्रभावित जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्दों में नए 496 पदों की स्विकृति
4. सिमेडेगा शहरी जलापूर्ति योजना को मिली मंजूरी
5. 15 नवंबर को चार नई योजनाओं का शुभारंभ
6. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण
7. झारखंड के छात्रों को टेक्निकल एजुकेशन में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग
8. झारखंड के छात्रों को UPSC, JPSC, बैंक की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग
9. झारखंड के छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना
10. 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित
11. हरिवंश पंडित,अनुमंडल पदाधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति
12. अलका कुमारी, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नति
Recent Comments