जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : अलग विषयों और सामाजिक सारोकारों को लेकर हमेशा अपनी किताबों से प्रेरणा देनेवाले अंशुमन भगत एक बार फिर अपनी नई किताब "एक सफर में" लेकर आए हैं. अंशुमन की आने वाली चौथी इस पुस्तक का प्रकाशन छत्तीसगढ़ के ऑथर्स ट्री पब्लिकेशन के द्वारा किया जा रहा है. अंशुमन की ये किताब 18 दिसंबर को लोगों के बीच आएगी. इस किताब को इन्होंने अपने मुंबई के मित्र बालाजी मिश्रा के सहयोग से लिखा है जो दरअसल उनके मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम के अनुभव का सार है. बता दें कि अंशुमन भगत और बालाजी मिश्रा ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की और इन्होंने बॉलीवुड कास्टिंग से जुड़कर कई नए और जाने-माने कलाकारों को काम दिया. उनके अनुभव और इंडस्ट्री के ज्ञान को उन्होंने इस किताब के जरिए नए कलाकारों को सही राह दिखाने का प्रयास किया है कि कैसे इस इंडस्ट्री में सरवाइव किया जाता हैं.
इस किताब में जीवन से जुड़े अनेक विषयों का खुलकर उल्लेख किया गया है जिससे नए कलाकारों को काफी मदद मिलेगी. अंशुमन का कहना है कि कोई नही चाहता कि बॉलीवुड कास्टिंग कोई गंभीर मुद्दा बने, लेकिन भगत का मानना है कि ये सबसे गंभीर मुद्दा है, क्योंकि लाखों लोग मुम्बई मायानगरी में अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंचते हैं और कुछ असामाजिक तत्वों के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. लाखों नए कलाकार इस किताब के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान करके सावधान हो सकते हैं. इतना ही नहीं इस किताब को पढ़कर प्रेरणा लेने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी कायम रखा जा सकता है. इस किताब में वास्तविक घटनाओं के माध्यम से अंशुमन ने लाखों युवाओं को आगाह किया है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments