आपने यह भजन कितनी बार सोशल मिडिया पर सुना , कितनो ने इसे अपने स्टेटस पर लगाया होगा लेकिन क्या आप जानते है कि इसे किसने गाया है. जी हां हम बात कर रहे इन दिनो ट्रेंडिंग में चल रहे है भजन जिसका टाइटल है "मीरा के प्रभु गिरधर नागर और ये भजन देखते देखते ही सोशल मीडिया पर काफी वयारल हो गया.
कौन है ये दो जोड़ी
अभी इंटरनेट सेंसेशन बने परंपरा और सचेत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर किया था.. शेयर किये गए ये रील ऐसी फैली जैसे हवा में परफ्यूम.. “मीरा के प्रभु और तेरे जिया होर दिसदा” को एक साथ मिक्स कर के सचेत और परंपरा ने ऐसा गाया की लोग इसके दीवाने हो गए.... इस वायरल सॉन्ग को लगभग 3 दिन मिलियन लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं सचेत और परंपरा के यूट्यूब पर लगभग 600000 सब्सक्राइबर हैं .
सचेत और परंपरा की अनोखी कहानी
दिल्ली में जन्मी परंपरा ठाकुर और लखनऊ से आने वाले सचेत टंडन. परम्परा और सचेत की मुलाकात इंडियन टेलीविजन पर प्रसारित "the voice india season-1" के दौरान हुई. दोनों एलिमिनेट हुए और अपने अपने शहर लौट गए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जिसके बाद ये जोड़ी मिका सिंह की एक पार्टी में दिखे जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और साल 1 दिसंबर 2020 में तो साचेत टंडन और परम्परा ठाकुर ने शादी कर ली.
बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ करते है गाने कंपोज
ये वही सचेत और परंपरा हैं जिन्होंने फ़िल्म “कबीर सिंह” के 2 गानों के लिए बेख्याली और मेरे सोनया.. दोनों ही गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था..बेख्याली के लिए दोनों को अवार्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड्स भी जीत चुके है . सचेत और परंपरा बॉलीवुड में पिछले 5 सालों से हैं , इन्होने 'कबीर सिंह', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पल पल दिल के पास' ‘छोड़ देंगे’जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया है। पिछले साल संचेत ने तनिष्क बागची की कंपोजिशन के लिए 'साहो' फिल्म का ‘साइको सैंया’ गाना गाया था. फिलहाल इनकी आवाज़ और म्यूजिक के साथ साथ लोगों को इनकी जोड़ी और इनका स्टाइल बहुत भा रहा है.
Recent Comments