घाटशिला (GHATSHILA): घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया. अब 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. घाटशिला उपचुनाव में कुल 2.55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान के लिए 300 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 186 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं. पूरे क्षेत्र में सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं, साथ ही पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

मंगलवार की सुबह को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से 1200 से अधिक मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे. मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक रहेगी. प्रशासन और मतदाता दोनों मतदान के लिए तैयार हैं. अब सबकी निगाहें कल होने वाली वोटिंग पर टिकी हैं, जो घाटशिला क्षेत्र के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी.