धनबाद (DHANBAD):  बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में पॉकेटमारो  की चांदी कट रही है. धनबाद पहुंची सूचना के अनुसार बिहार के दरभंगा में बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कई नेताओं की जेब  कट गई.  जब इंडिया गठबंधन के नेता "वोट चोर-गद्दी  छोड़" के  नारे लगा रहे थे, तो पॉकेटमारो ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी और पूर्व विधायक भोला यादव सहित आधा दर्जन लोगों की  पॉकेट मार ली. इस बीच कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पॉकेटमारी  के आरोप में पकड़ा भी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि शोभन चौक पर बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ सड़क के किनारे स्वागत के लिए खड़े थे.

इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी पॉकेटमार ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया. पर्स में नगद, एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात भी थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री की पॉकेटमारी की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक भोला यादव ने अपनी जेब को टटोला, तो पाया कि उनकी जेब पर भी डाका डाल दिया गया है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोला साहनी का मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाश को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, बुधवार को ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बिहार के दौरे पर थे. बुधवार को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ उसी गाडी  पर सवार होकर वोटर  अधिकार यात्रा में शिरकत कर रहे थे.  

उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक रैली को भी संबोधित किया. जहां उनकी जुबान फिसल गई. दरअसल, जब स्टालिन कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक द्वारा आयोजित रैली में बोल रहे थे, तो उन्होंने इस वोटर  अधिकार रैली के आयोजकों के तौर पर नाम गिनाते हुए गलती से राहुल गांधी की जगह उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी का नाम ले लिया. बाद में स्टालिन के इस भाषण को उनके सोशल मीडिया पेज पर शेयर भी कर दिया गया. लेकिन डीएमके  के टेक्निकल टीम ने इस गलती को पकड़ा और उसे सुधारा. 

उन्होंने कहा कि बिहार जयप्रकाश नारायण और लालू प्रसाद की धरती है.  मेरे पिता करुणानिधि एवं लालू प्रसाद एक दूसरे के मित्र थे. बिहार की पहचान लालू  यादव के नाम से होती थी. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद पर भाजपा ने बहुत सारे मुकदमे किये , लेकिन वह झुके नहीं और संघर्ष करते रहे.  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से भी बिहार के लोगों को बहुत उम्मीद है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2000 किलोमीटर से चलकर बिहार आया हूं, क्योंकि पूरे देश की नजर इस समय बिहार पर है. बिहार भाजपा के वोट चोरी का पर्दाफाश कर रहा है और यह बात पूरे देश में फैल रही है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो