धनबाद(DHANBAD):  वैसे तो तृणमूल  सांसद महुआ मोइत्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है.  लेकिन फिर वह एक विवाद में घिर गई है.   यह विवाद शादी के रिसेप्शन पार्टी को लेकर खड़ा हो गया है.  रिसेप्शन पार्टी महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की थी.  इसका आयोजन बंगाल के करीमपुर रेगुलेट मार्केट के खेल मैदान में शनिवार को किया गया था.  बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा के  निजी समारोह में सरकारी तंत्र  का दुरुपयोग किया गया है.  

30 मई  को बर्लिन में दोनों की हुई थी शादी 

बता दें कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने बर्लिन में एक निजी समारोह में 30 मई  को शादी की थी.  विवाह के बाद बंगाल में महुआ मोइत्रा  का पहला सार्वजनिक  समारोह शनिवार को करीमपुर में आयोजित किया गया था.  इसके पहले 5 अगस्त को दिल्ली में महुआ मोइत्रा ने एक स्वागत समारोह दिया था.  बीजेपी ने सवाल किया है कि जिस मैदान में समारोह आयोजित किया गया, वहां जब धार्मिक समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाती,  तो निजी समारोह के लिए अनुमति कैसे मिल गई? बीजेपी का आरोप है कि पिछले कुछ वर्षों से मैदान में   अधिकारियों ने कीर्तन या अन्य  धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी. 

बस सेवाएं बाधित होने के नाम पर नहीं दी जाती रही है अनुमति 

 कहा जाता रहा  कि आयोजन के कारण बस सेवाएं बाधित हो सकती है.  लेकिन महुआ मोइत्रा को अनुमति दिए जाने को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया गया है.  भाजपा का सवाल है कि  प्रशासन एक सांसद के  शादी रिसेप्शन के लिए यह मैदान कैसे उपलब्ध करा सकता है? जिसमे  सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने की अनुमति नहीं है.  हालांकि तृणमूल  कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आरोपों  को खारिज किया है.  उनका कहना है कि इस तरह  के आरोप भाजपा के दिवालियापन को बताता है.  वह एक शादी के रिसेप्शन पार्टी पर सस्ती राजनीति कर रही है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो