टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जोहान्सबर्ग में आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. इस मैच में सभी भारतीय फैंस की नजर कप्तान विराट कोहली पर होने वाली है. विराट कोहली के नाम इस मैच में कई रिकार्ड दर्ज हो सकते हैं.

जोहान्सबर्ग में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकार्ड

विराट कोहली के पास जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का मौका है. वह इस रिकार्ड से मात्र 7 रन पीछे हैं. इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन रेड के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 2 मैचों में 316 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने इस स्टेडियम में 2 मैचों में 310 रन बनाए है. विराट कोहली ने 2013 में साउथ अफ्रीका दौरे पर जोहान्सबर्ग में अपना पहला मैच खेल था जिसमें उन्होंने पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे. यह मैच ड्रॉ रहा था. वहीं 2018 दौरे पर विराट ने पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 41 रन बनाया थे. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.

साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर का रिकार्ड 

इस दौरे पर विराट कोहली के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो सकता है. साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने अब तक 6 मैचों में 611 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड ही साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. सचिन के नाम 15 मैचों में 1161 रन तो द्रविड के नाम 11 मैचों में 624 रन दर्ज हैं. विराट कोहली इस मैच में राहुल द्रविड को पीछे छोड़ कर साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं.

स्टीव वाग के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं कोहली  

विराट कोहली के पास इस मैच को जीतकर एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वाग के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं. स्टीव वाग ने कप्तान के रूप में 41 टेस्ट मैच जीता है. विराट कोहली इस मैच को जीतकर उनके इस रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं. विराट के नाम 67 टेस्ट मैचों में 40 जीत दर्ज है. जोहान्सबर्ग टेस्ट को जीतकर विराट इस रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं.