टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली पीठ दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम में जगह दी गई है.

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में काएले वैरियने और डुआने ओलिवर को टीम में जगह दी गई है. काएले वैरियने को क्विंटन डी कॉक के रिटायरमेंट के बाद टीम में जगह मिली है. वो विकेट कीपर के रूप में खेलेंगे.