टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : सौराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर अंबाप्रताप सिंह जडेजा का निधन राजकोट में हो गया. हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी मौत की पुष्टि की है. जाम नगर के रहने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ी जडेजा ने आठ रणजी मुकाबले में 11.11 की एवरेज से 100 रन बनाए वही गेंदबाजी में 17 की औसत से 10 विकेट चटकाए थे. जडेजा की मौत की ख़बर सुन कर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन  के अलावा BCCI पूर्व सचिव निरंजन शाह ने भी  श्रद्धांजलि दी है. सभी ने कहा कि जडेजा एक अच्छे खिलाड़ी थे. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य खिलाड़ियों को जडेजा हमेशा टिप्स देते थे.