टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शार्दूल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला. भारत की पहली पारी 202 रनों पर सिमटने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम 14 रन के स्कोर पर ही मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. इसके बाद शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. लॉर्ड शार्दूल ने एक के बाद एक, सात अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पिटरसन ने 62 और टेंबा बाउमा ने 51 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर खत्म हुई. अब साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिया है. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.