टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन बहुत ही रोमांचक भरा होने वाला है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. रासी वेन डुसां 11 और डीन एलगर 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अभी 122 रनों की और जरूरत है. चौथे दिन के खेल में सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर होगी. पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर पर सबकी नजरें होंगी. भारतीय फैंस उनसे इसी करिश्माई गेंदबाजी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह भी काभी भी मैच पलटने का दम रखते हैं. आज का दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों से ज्यादा भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है. भारतीय गेंदबाजों को 122 रन के अंदर ही बचे हुए 8 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना है.