टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर ली है. चौथे मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हराया. भारतीय टीम की ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है. इस मैच के जीत के हीरो भारत के तीन खिलाड़ी रहे. हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और आवेश खान. बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और टीम को 169 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं गेंदबाजी में आवेश खान ने 4 ओवेरों में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें:

ओलंपिक की तैयारी में जुटा टाटा स्टील, टीएसएएफ और जेसीएपीसीपीएल के बीच हुआ समझौता

दिनेश कार्तिक ने लगाया 16 सालों में पहला अर्द्धशतक

भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक समय में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी. 81 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हार्दिक और कार्तिक ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान हार्दिक पंड्या 46 बनाकर आउट हो गए. मगर, कार्तिक टिके रहे. इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 कैरियर का पहला अर्द्धशतक लगाया. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए टी-20 में 2006 में डेब्यू किया था. तब से अब तक 16 साल बीत चुके हैं. 16 सालों बाद जाकर कार्तिक के बल्ले से पहला अर्द्धशतक आया है. हालांकि, इस दौरान वे काफी बार टीम में शमैल और टीम से बाहर होते रहे.