रोहतास(ROHTAS): बिहार के जिला में रोहतास पुलिस की लगातार दबिश का असर एक बार फिर देखने को मिला है. जहां विभिन्न थानों से जुड़े 25 वारंटी अभियुक्तों ने अलग-अलग माननीय न्यायालयों में आत्मसमर्पण कर दिया.

अलग-अलग क्षेत्रों से अभियुक्तों ने किया है आत्मसमर्पण

कच्छवा थाना क्षेत्र से पॉक्सो केस के वारंटी रितेश तिवारी ने बिक्रमगंज न्यायालय में सरेंडर किया. वहीं तिलौथु थाना क्षेत्र से दयाशंकर पाठक, अंजनी देवी और अवध पाठक सहित तीन अभियुक्तों ने सासाराम न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. दरिहट थाना क्षेत्र के छह अभियुक्तों — गीता देवी, शरदा देवी, रामधनी राम, मिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार और हीरालाल पासवान ने भी न्यायालय में सरेंडर किया.

तिलौथु थाना के दो अभियुक्त ने किया है आत्मसमर्पण 

इसी तरह तिलौथु थाना के दो अभियुक्त रामजी कुमार और शंकर कुमार, दिनारा थाना कांड संख्या-323/25 की अभियुक्त नीलम देवी तथा बड्डी थाना क्षेत्र के 12 अभियुक्तों ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.

पढ़ें पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी लेटर में क्या कहा गया है

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, यह सफलता रोहतास पुलिस की लगातार की जा रही दबिश और अभियान का नतीजा है.अब इन सभी मामलों की सुनवाई संबंधित न्यायालयों में की जाएगी.