पटना(PATNA): तेजस्वी यादव के दूसरे संतान ईराज जैसे ही अपने दादा लालू प्रसाद यादव के आवास पहुंचे, वहां एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला.किन्नरों की बड़ी टोली लालू आवास पर बधाई देने आ धमकी. किन्नरों ने न सिर्फ नन्हे ईराज को आशीर्वाद दिया, बल्कि तेजस्वी यादव को भी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया.
तेजस्वी बाबू को मिला मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद
मीडिया ने जब उनसे पूछा लालू प्रसाद से क्या मिला उन्होंने ने जवाब दिया लालू जी ने जो दिया, खुशी-खुशी ले लिया हमने तेजस्वी के बेटे को आशीर्वाद दिया कि वह फूले-फले और स्वस्थ रहे.बोलते-बोलते उन्होंने ये भी कह दिया तेजस्वी बाबू को भी आशीर्वाद दिया है.अबकी बार कुर्सी पक्की.
Recent Comments