टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एप्पल अपने कस्टमर्स के लिए एक साथ कई सौगात लेकर आ रहा है. आगामी 9 सितंबर को एप्पल का Awe Dropping इवेंट होने जा रहा है, जिसमें चार नए iPhone लॉन्च होंगे. इसके साथ नए फोन् वॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च होने सकते हैं. वहीं इस ईवेंट में एप्पल के कस्टमर्स को बड़ा झटका भी लगने वाला है क्योंकि कंपनी अपने कई डिवाइसेस को डिस्कंटीन्यू भी कर देगा.

बताते चलें कि इस ईवेंट में कंपनी चार फोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकती है. वहीं कुछ डिवाइसेस ऐसे भी होंगे जिनका सफर अब खत्म हो जीएगा. लेकिन कंपनी के कुछ प्रोडक्टस को डिस्कंटीन्यू करने का मतलब यह नहीं है की ये डिवाइसेस बाजार में मिलन बंद हो जाएंगे. दरअसल एप्पल इन डिवाइसेस का प्रोडक्शन बंद कर देगा, पर बचे हुए मॉडल्स जो पहले से निर्मित हैं, कंपनी उन्हे सेल करेगी. हालांकि इनकी नई यूनिट तैयार नहीं की जाएगी. इसके साथ ही कुछ फोन्स की कीमत भी कम हो जाएगी.

ये प्रोडक्ट हो सकते हैं डिस्कंटीन्यू
एप्पल iPhone 15 और iPhone 15 Plus को डिस्कंटीन्यू कर सकता है. साथ ही iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max से रिप्लेस करेगी. वहीं Apple Watch Series 10 और Watch Ultra 2 भी डिस्कंटीन्यू हो सकती हैं. ब्रांड AirPods Pro (2 जनरेशन) का प्रोडक्शन भी रोक सकता है.