टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी घूस लेने की हरकत से बाज नहीं आ रहें है. ताजा मामला गिरिडीह जिले के गावां का है. जहां धनबाद एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी आलोक रंजन को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि आलोक रंजन गावां बाजार स्थित बेलू राम के मकान में किराए पर रह रहा था. कर्मचारी ने सांख निवासी राजू प्रसाद यादव से जमीन के म्यूटेशन के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी. जिसके बाद राजू ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की.
शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाया और एसीबी की टीम ने आज राजस्व कर्मचारी को पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर उसे अपनी हिरासत में ले लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे आगे की कार्रवाई के लिए धनबाद ले जाया गया है.
Recent Comments