टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की है. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में Joe Root और Jonny Bairstow ने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई. Joe Root ने 173 गेंदों में 142 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, Jonny Bairstow ने भी 145 गेंदों में 114 रन बनाए. इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की.
इसे भी पढें:
IND vs ENG T-20 Series: द्रविड़ की जगह ये होंगे भारतीय टीम के कोच! जानें पूरी वजह
एजबेस्टन टेस्ट के लिए बुमराह को बनाया गया था कप्तान
भारत और इंग्लैंड सीरीज के 5 वें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद रोहित की जगह बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई. बुमराह ने पहली पारी और दूसरी पारी मिलाकर कुल 6 विकेट लिए और कुल 38 रन बनाए. हालांकि इस हार के बाद बुमराह के कप्तानी की भी चर्चा तेज हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि उन्होंने गेंदबाजों का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया.
Recent Comments