पाकुड़(PAKUR): पूर्व रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने मंगलवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन, यार्ड, कोल साइडिंग और पत्थर क्वारी का व्यापक निरीक्षण किया. विशेष सेलून से पहुंचे जीएम का स्वागत स्थानीय अधिकारियों ने किया.

निरीक्षण के क्रम में जीएम ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत स्टेशन परिसर स्थित पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

वर्षों से बंद पड़ा एस्केलेटर अब शुरू

उनके दौरे से पहले स्टेशन और प्लेटफॉर्म की विशेष सफाई की गई. वर्षों से बंद पड़ा एस्केलेटर पुनः चालू कर दिया गया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली.

स्टेशन पर लिफ्ट व एस्केलेटर की बिजली समस्या का हुआ समाधान

महाप्रबंधक ने कहा कि स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर को लेकर जो विद्युत संबंधी दिक्कतें थीं, उन्हें दूर कर लिया गया है. आने वाले समय में थर्ड और फोर्थ लाइन के शुरू होते ही स्टेशन के विकास को और गति दी जाएगी.नई ट्रेनों की शुरुआत भी प्रस्तावित है.

कोल साइडिंग व ग्रामीणों की मांगों पर दिया भरोसा

निरीक्षण के दौरान कई संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने जीएम को मांगपत्र सौंपा. कोल साइडिंग क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल /पाकुड़