Indian Navy Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल इंडियन नेवी ने 1110 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर, चार्जमैन, और मल्टी टास्किंग स्टाफ केपदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक रखी गई है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर पाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता
दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 295 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है.
कितनी मिलेगी सैलरी
18,000 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह
पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी तय की गई है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
अब Apply link पर क्लिक करें
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में फॉर्म को सबमिट कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रखें
Recent Comments