टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप झारखंड से हैं और क्रिकेट को मिस कर रहे हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. दरअसल, राज्य की राजधानी रांची के जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे मुकाबला खेला जायेगा. बता दें कि यह मुकाबला डे-नाइट (Day-Night) होगा.
मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. टिकटों की बिक्री के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. टिकट के दामों को पब्लिक कर दिया गया है. इसके अलावा प्लेयर्स के ठहरने के लिए होटल की बुकिंग कर दी गई है. चलिए हम आपको बताते हैं कि खिलाड़ी कहां ठहरेंगे, टिकट कितने में मिलेगा, ऑनलाइन मिलेगा या ऑफलाइन, टिकट कहां मिलेगा, कब मिलेगा और क्या कुछ होगा खास.
कितना होगा टिकट का दाम
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दरों की घोषणा कर दी है. बता दें कि टिकट आप काउंटर से और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. मैच के लिए सबसे कम कीमत वाली टिकट का दाम 1100 रुपये है. वहीं, सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं. टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर (3 दिन) तक जेएससीए स्टेडियम की पश्चिमी ओर बने काउंटर से की जायेगी. टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी. बीच में दोपहर एक बजे से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. एक व्यक्ति केवल तीन टिकट ही खरीद सकता है. टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
Hotel Radisson Blu हुआ बुक
मैच के मद्देनजर रांची के सबसे बड़े होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के सभी 115 कमरे बुक कर दिए गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों टीम का ट्रेवल शेड्यूल होटल को नहीं बताया गया है. लेकिन खिलाड़ियों के खानपान और स्पेशल केयर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि खिलाड़ियों के देख-रेख के लिए अनुभवी स्टॉफ को काम में लगाया जाएगा.
ये भी देखें:
अगर आप रांची में वन डे मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टिकट की रेट भी जान लीजिए
7 अक्टूबर को आयेंगे खिलाड़ी
जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू ने बताया कि 7 अक्टूबर को दोनों टीमें विशेष विमान से लखनऊ से रांची पहुंचेंगी. 9 अक्टूबर को मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड का हुआ था पिछला टी-20 मुकाबला
जेएससीए स्टेडियम में इससे पहले 19 नवंबर 2021 को मैच हुआ था. जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था. उस वक्त कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की वजह से होटल रेडिशन ब्लू से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों को बायो बबल जोन में रखा गया था ताकि संक्रमण की कोई गुंजाइश ना रहे.
Recent Comments