टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी है. इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम काफी उत्साह में है. मिशन टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ मिली जीत काफी मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. एशिया कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया काफी निराश थी लेकिन अब उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. इस सीरीज से भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ है.
फार्म में आए रोहित-कोहली
लंबे समय से खराब फार्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप में फ्लॉप रहे थे. उसके बाद से ही दोनों को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन वर्ल्ड कप से इस सीरीज में दोनों का फार्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि विराट कोहली ने 3 मैच की सीरीज़ में 76 रन बनाए, इसमें आखिरी मैच में खेली गई 63 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली थी. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैच में 74 रन बनाए, इसमें नागपुर में खेली गई ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी शामिल है.
ये भी देखें:
अक्षर का दमदार परफॉरमेंस
रविंद्र जडेजा के वर्ल्ड कप से बारह होने के बाद उनका विकल्प खोजना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. लेकिन अक्षर पटेल का इस सीरीज में दमदार परफॉरमेंस ने टीम इंडिया की इस चिंता को खत्म कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भी अक्षर को मौका मिला और उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से हर किसी को हैरान कर दिया. अक्षर के पास चार ओवर फेंकने की क्षमता है, साथ ही में वह कुछ शॉट भी खेल सकते हैं. अक्षर ने 3 मैच की इस सीरीज़ में 8 विकेट लिए.
कप्तान रोहित ने बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ की आखिरी मैच में जीत के साथ ही कप्तान रोहित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए है. दरअसल, इस जीत के साथ ही वो बौतर कप्तान टी-20 मैच में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं, उन्होंने बतौर कप्तान 42 टी-20 मैच जीते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित 33 मैच और तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली 32 जीत के साथ हैं. वहीं, उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने साल 1026 में बतौर कप्तान 15 मैच जीते थे. और रोहित की कप्तानी में इस साल ये 15वीं जीत थी.
Recent Comments