टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकारी योजनाओं में इस कदर का बड़ा खेल चल रहा है कि अब ‘मर्द’ भी विधवा पेंशन का लाभ लेने लगे है. जी हां ये बिल्कुल सच है, आप खुद इन नामों को पढ़िए-यशपाल, दीपू, रवींद्र सिंह और राम सिंह जिन्होंने विधवा पेंशन का लाभ उठाया है. इतना ही नहीं सरकार की दूसरी कल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन में भी सेंध लगाई गई है. ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां सरकारी योजनाओं में एक बड़ा घोटाला का खुलासा हुआ है.

जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं इस सरकारी घोटाले को बरेली के ज़िला सहकारी बैंक के दो बैंक मैनेजरों ने अंजाम दिया. दोनों ने मिलकर करीब 1.31 करोड़ रुपये का खेल खेला है. जब ये दोनों बैंक मैनेजरों ने करोड़ो का घोटाला किया तो न प्रशासन को भनक लगी और न ही उन लोगों को जिनके नाम पर फ़र्ज़ी खाते खोले गए थे. योजनाओं का पैसा उनकी जेब में आता रहा. अब जब मामला सामने आया, तो इन दोनों मैनेजरों समेत 4 बैंक कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर किया गया है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

जानें कैसे हुआ इस बड़े घोटाले का पर्दाफ़ाश

दरअसल, एक किसान की जागरूकता की वजह से इस पूरे घोटाले का पर्दाफ़ाश हुआ. शाहजहांपुर ज़िले के एक किसान को पता चला कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का पैसा उसके खाते में नहीं आया है. जब उसने पता लगाने की कोशिश की, तो पता चला कि यह पैसा फ़रीदपुर शाखा के खाते में चला गया है. किसान ने बैंक में शिकायत की, जब मई में फ़रीदपुर शाखा में अचानक जांच की गई, तो पता चला कि न सिर्फ़ एक किसान के साथ धोखाधड़ी हो रही थी, बल्कि लाखों की रकम एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर की जा रही थी.

400 से ज़्यादा फ़र्ज़ी खाते

इन बैंक अधिकारियों ने 1-2 नहीं, बल्कि 400 फ़र्ज़ी बैंक खाते खोलकर 1 करोड़ से ज़्यादा की रकम हड़प ली. उन्होंने पहले फ़र्ज़ी बैंक खाते खोले और फिर उन्हें लाभार्थियों के आधार कार्ड से लिंक कर दिया. ये इतने शातिर थे कि एक ही बैंक खाते से कई आधार कार्ड लिंक कर देते थे और जब भी योजनाओं का पैसा आता, वो सीधे फ़र्ज़ी खाते में आ जाता. यूपी में सरकारी योजनाओं में धोखाधड़ी की खबरें पहले भी आती रही हैं. विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उन लोगों के खातों में जा रहा था जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इसी के चलते प्रशासन पेंशन योजनाओं में सत्यापन भी करवा रहा है.