रांची (RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को उपहार भेंट के रूप में बुद्ध की मूर्ति दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत करते हुए उपहार भेंट किया. इस दौरान गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत हेमंत सोरेन ने किया
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर जनसभा को संबोधित करने गए थे. इसके बाद वापस सड़क मार्ग से ही रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर हेमंत सोरेन के अलावा अन्य कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्लाइट में बैठने तक तमाम नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
Recent Comments