टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया साइट फेसबूक ने अपने यूजर्स और रेगुलेटर्स की बढ़ती चिंता के बाद अपने फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद करने का फैसला किया है. इसकी घोषणा फेसबूक की पैरेंट कंपनी मेटा ने किया. कंपनी ने बताया कि इस बदलाव को आने वाले हफ्तों में रोल आउट किया जाएगा. इस बदलाव के बाद फेसबूक द्वारा फ़ोटो और वीडियो में टैग के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा साथ लोगों को आइडेंटिफाई करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले फेशियल रिकग्निशन टेम्पलेट को भी कंपनी डिलीट कर देगी.
1 अरब से ज्यादा लोगों के डाटा को किया जाएगा डिलीट
फेसबूक ने कहा कि कंपनी इस नए बदलाव के तहत 1 अरब से ज्यादा लोगों के डाटा को डिलीट कर देगी. इस डाटा में इंडिविजु्अल फेशियल रिकग्निशन टेम्पलेट्स होंगे जिसके कारण मुख्य रूम से फेस रिकग्निशन सिस्टम काम करता है. कंपनी के मुताबिक, फेसबुक अब फोटो या वीडियो में ऑटोमैटिकली लोगों के चेहरों की पहचान नहीं कर पाएगा.
Recent Comments