टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग लगातार वोटरों को जागरूक करने में लगा हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से बार-बार वोटरों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जाता है. अब चुनाव आयोग की मदद के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी आगे आ गया है. ट्विटर ने गुरुवार को मतदाताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए अपने कई इनिश्यटिव की घोषणा की है.

जागरूक वोटर अभियान

इसमें सबसे पहला इनिश्यटिव है- “जागरूक वोटर अभियान”. जागरुक वोटर अभियान का उद्देश्य नागरिकों को "वोट डालने से पहले सही ज्ञान" के साथ सशक्त बनाना है. ट्विटर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उनके इन कदमों का उद्देश्य न केवल उच्च मतदान सुनिश्चित करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि मतदाता पूरे चुनाव चक्र में शामिल भी हो, व्यस्त भी रहें और जागरूक भी रहें.

कस्टमाइज्ड इमोजी

ट्विटर ने एक और प्रयास किया है. ट्विटर ने ‘notification और reminder mechanism’ के सपोर्ट के साथ एक कस्टमाइज्ड इमोजी को भी लॉन्च किया है. इससे मतदाता स्वेच्छा से मतदान शुरू होने के दिन रीमैन्डर के लिए साइन-अप कर सकेंगे. ट्विटर ने #AssemblyElections2022 के लिए एक विशेष इमोजी लॉन्च किया है. इस इमोजी में एक तर्जनी उंगली है जो वोट देने के लिए विकल्प के रोप में प्रयोग किया जाता है. यह लोगों को मतदाता की शक्तियों के बारे में सूचित करती है.

सर्च प्रॉम्प्ट का विस्तार

ट्विटर ने एक और बढ़िया कदम उठाया है. ट्विटर ने कहा है कि वह भारत के चुनाव आयोग (@ECISVEEP) द्वारा संचालित अपने सभी सर्च प्रॉम्प्ट का विस्तार कर रही है, ताकि लोगों को विश्वसनीय स्रोतों से वास्तविक समय का अपडेट प्रदान किया जा सके. यह प्रॉम्प्ट लोगों को उम्मीदवारों की सूची, मतदान की तारीखों, मतदान केंद्रों आदि के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा.  

मतदाता क्विज़

ट्विटर जल्द ही आगे मतदाता क्विज़ शुरू करेगा. इसके जरिए चुनाव के बारे में आवश्यक फैक्ट से लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को इस क्विज़ में शामिल करेगा. यह 25 जनवरी को शुरू होने वाले अंग्रेजी और हिंदी में एक आकर्षक क्विज़ के माध्यम से मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देगा, जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. लोग 'इमेज वेबसाइट कार्ड' पर क्लिक करके क्विज में भाग ले सकेंगे. इसमें मतदान प्रक्रिया, मतदान केंद्र, मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण और बहुत कुछ के बारे में प्रश्न शामिल होंगे.