टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हम आए दिन ईमेल भेजने के लिए गूगल द्वारा निर्मित gmail एप का इस्तेमाल करते हैं. Gmail एक ऑनलाइन फ्री मेल सर्विस है जो यूजर्स को attachment के साथ ईमेल send और receive करने की सुविधा देती है. Gmail हमें कई सारी सुविधा प्रदान करता है. मगर, क्या आपको पता है कि gmail में एक confidential mode का भी ऑप्शन होता है. अगर कोई व्यक्ति यह चाहता है कि उसके द्वारा भेजे गए मेल को कोई व्यक्ति आगे forward ना करें या एक लिमिटेड टाइम तक ही receiver उस मेल को देख सके, तो confidential mode के जरिए यूजर अपना वो मेल भेज सकते हैं. Confidential mode का उपयोग करके, आप अपने द्वारा भेजे जा रहे मेल के लिए expiry date भी सेट कर सकते हैं. या इसके अलावा आप किसी भी समय एक्सेस को रद्द कर सकते हैं. इसके अलावा, जो भी लोग आपके द्वारा confidential mode में भेजे गए मेल को receive करते हैं उनके पास उस मेल से कुछ भी copy, print या forward करने की सुविधा नहीं होती है.
अब confidential mode से जुड़े कुछ सवाल उठते हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
क्या gmail confidential mode सुरक्षित है?
Gmail का confidential mode यूजर को अपने किसी भी sensitive information को unauthorized यूजर्स से protect करने की अनुमति देता है. इस मोड में copy, print, forward या download का ऑप्शन नहीं मिलता जिससे कोई इसे आगे कहीं नहीं भेज सकता है. साथ ही इस मेल को open करने के लिए verification code की आवश्यकता होती है.
क्या होगा जब Gmail confidential mode expire हो जाएगा?
Gmail के confidential mode में sender को अपने message में एक expiration date डालने का अधिकार मिलता है. इस expiry date के बाद recipient मेल से कुछ भी एक्सेस करने का अधिकार खो देता है.
क्या Gmail का confidential mode किसी non Gmail id के साथ भी काम करेगा?
जिन Recipients के पास gmail account हैं, वे तो अपने इनबॉक्स से आसानी से message तक पहुंच सकते हैं, लेकिन non Gmail recipients को verification code के साथ खुद को verify करने की आवश्यकता होती है.
Recent Comments