टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऐप्पल ने ऐप स्टोर पर सब्सक्रिप्शन और ऐप भुगतान के लिए कार्ड से पेमेंट स्वीकार करना बंद कर दिया है. भारत में यूजर अब ऐप स्टोर पर सर्विस या purchase के लिए पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं. ऐसा पिछले साल घोषित किए गए ऑटो-डेबिट पेमेंट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशानिर्देशों के कारण हुआ है.
हालांकि, यूजर नेट बैंकिंग, यूपीआई या ऐप्पल आईडी बैलेंस के माध्यम से पेमेंट करके खरीदारी कर सकते हैं और किसी सर्विस की सब्स्क्रिप्शन भी ले सकते हैं. यहां तक कि अगर आपने पहले अपने ऐप्पल आईडी अकाउंट में अपना कार्ड डिटेल जोड़ा था, तो यह नए दिशानिर्देशों के कारण ऑटो-डेबिट पेमेंट के साथ आगे नहीं बढ़ेगा. साथ ही अनुमान है कि कार्ड से पेमेंट करने के दौरान “This card type is no longer supported“ का error शो करे.
रेकरिंग ट्रांजेक्शन पर लागू होगा ये नियम
एप्पल के सपोर्ट पेज कहता है कि भारत में Regulatory requirements रेकरिंग ट्रांजेक्शन के प्रोसेसिंग पर लागू होती हैं. यदि आपके पास भारतीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड है और आपके पास सब्स्क्रिप्शन है, तो ये चेंज आपके ट्रांजेक्शन को प्रभावित करेंगे. कुछ ट्रांजेक्शन बैंकों और card issuers द्वारा डिक्लाइन भी किए जा सकते हैं. अपने सब्सक्रिप्शन का आनंद लेना जारी रखने के लिए, आप अपने Apple ID बैलेंस से पेमेंट्स कर सकते हैं. आप ऐप स्टोर कोड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का उपयोग करके अपने ऐप्पल आईडी में बैलेंस जोड़ सकते हैं,
आरबीआई ने पिछले साल नए गाइडलाइंस की घोषणा की थी
आरबीआई ने पिछले साल नए ऑटो-डेबिट भुगतान दिशानिर्देशों की घोषणा की थी जिसके लिए बैंकों को ऑटोमैटिक पेमेंट संसाधित होने से 24 घंटे पहले प्री-डेबिट अधिसूचना भेजने की आवश्यकता होती है. यह हर महीने प्रत्येक लेनदेन के लिए आवश्यक है. 5,000 रुपये से अधिक का रीकरिंग पेमेंट केवल डेबिट से पहले ओटीपी के जरिए किया जा सकता है. हालांकि, अधिकांश बैंक और ऑनलाइन सेवाएं नए दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रही हैं. इससे न सिर्फ ग्राहक बल्कि कारोबार भी प्रभावित हुआ है.
Recent Comments