मशहूर मैसेजिंग ऐप्लिकेशन व्हाट्सप्प जल्द ही इन्क्रिप्टेड चैट बैकअप की सुविधा लाने जा रहा है. कंपनी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि वे 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स को मैसेज बैकअप को पूरी तरह से इन्क्रिप्ट करने का मौका दे सकेंगे. अभी व्हाट्सप्प के किसी भी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव या फिर icloud में स्टोर होता है. जो की इन्क्रिप्टेड नहीं होता है, उस बैकअप को किसी भी दूसरे व्यक्ति के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में व्हाट्सप्प इन बैकअप चैट को बिना किसी इन्क्रिप्सन पिन के एक्सेस नहीं करने देगा.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की, ”व्हाट्सप्प दुनिया का पहला मैसेजिंग सर्विस है जो इतने बड़े स्तर पर इन्क्रिप्टेड मैसेज और बैकअप प्रदान कर रहा है. वास्तव में ये एक कठिन चुनौती थी और इसके लिए सभी ऑपरेटिंग सिस्टमों में ‘की स्टॉरिज’ और ‘क्लाउड स्टोरेज’ के लिए पूरी तरह से एक नए फ्रेमवर्क की आवश्यकता थी.”
इन्क्रिप्टेड चैट बैकअप कैसे काम करता है?
व्हाट्सप्प जिस इन्क्रिप्टेड बैकअप की बात कर रहा है वो काम कैसे करेगा?, पहले इसे समझते हैं. अभी व्हाट्सप्प के सारे चैट एंड्रॉयड डिवाइसेज में गूगल ड्राइव और आइओएस डिवाइसेज में icloud में बैकअप के तौर पर स्टोर होता है. अगर कोई दूसरा व्यक्ति गूगल ड्राइव या icloud को एक्सेस करता है तो आसानी से उसमें स्टोर किए हुए व्हाट्सप्प के बैकअप को भी एक्सेस कर सकता हैं. इसकी वजह से हाल के दिनों में व्हाट्सअप चैट लिक्स की खबरें लगातार सामने आ रही है. इन्क्रिप्टेड चैट बैकअप इसी को रोकने और प्राइवसी को पुख्ता करने की दिशा में एक कदम है. इस फीचर के आने के बाद यूजर द्वारा चैट के बैकअप लेते समय व्हाट्सप्प एक एन्क्रिप्शन की या पिन मांगेगा. ये पिन व्हाट्सप्प के फिज़िकल हार्डवेयर सिक्युरिटी मॉडुल (HSM) में स्टोर हो जाएगा. और जब कभी भी कोई यूजर अपने बैकअप किए गए चैट को पुनः प्राप्त करना चाहेगा तब उसे ये इन्क्रिप्सन पिन डालना होगा. बिना इस इन्क्रिप्सन पिन के कोई भी इस बैकअप को एक्सेस नहीं कर सकता है. अगर कोई इस पिन को किसी कारणवश भूल जाता है तो उसे किसी भी तरह का कोई रिसेट का ऑप्शन नहीं मिलेगा. मतलब पिन भूल जाने की स्थिति में बैकअप दोबारा कभी भी वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता, व्हाट्सप्प इसे यूजर की प्राइवेसी के क्षेत्र में बड़ा कदम मान रहा है.
Recent Comments