टीएनपी डेस्क(TNP डेस्क) - भारत तेजी से इंटरनेट की दुनिया में आगे बढ़ता जा रहा है और भविष्य में या एक मजबूत ताकत के रूप में उभरेगा. देश में 60 एलाइंस इंटरनेट सेवा लांच कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम में इसे लांच किया.

6 जी एलायंस से हो सकेगी क्रांति

भारत जी एलाइंस के लांच होने से हाई स्पीड इंटरनेट की दुनिया में देश तेजी से आगे बढ़ेगा. इसकी ताकत काफी अधिक होगी वर्तमान समय में भारत में 5G पर तेजी से काम चल रहा है. कई निजी कंपनियों के द्वारा इसकी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है. कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जी विजन डॉक्युमेंट पेश किया था.उन्होंने यह संकल्प व्यक्त किया था. उन्होंने संकल्प व्यक्त किया था कि 6G B विजन के साथ इंडिया को 6G कनेक्टिविटी में विश्व में लीडर बनना है.

क्या कहा केंद्रीय सूचना एवं तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने

इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं तकनीक और मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम से भारत को बहुत फायदा हुआ है इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि यह कंपनियां अमेरिका समेत कई अन्य विकसित देशों को उपकरण एक्सपोर्ट कर रही है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.