टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश भर में बीते दिनों वाट्सऐप इस्तेमाल करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है. यह परेशानी कल से ही जारी जहां, बीते दिनों से ही यूजर्स वाट्सऐप वेब में लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं और अगर लॉगिन हो भी गया तो यूजर्स को वेब में स्क्रॉल करने में भी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है. इसके अलावा भी जिन यूजर ने लॉगिन लार रखा है उन्हें, मैसेज भेजने या रिसीव करने में भी समस्या आ रही है. वहीं, लॉग-आउट करके दोबारा लॉग-इन करने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्मूथली चलने वाले चैटिंग ऐप में इस तरह की गड़बड़ी से लोग परेशान हो चुके हैं. हालांकि यह समस्या मोबाईल यूजर्स के साथ नहीं हो रही है.

वाट्सऐप वेब में आई इस दिक्कत को कई लोगों ने रिपोर्ट किया है. दोपहर के 1:35 बजे से यूजर्स को वाट्सऐप वेब में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है. ऐसे में बीते शाम को लगा की शायद मेटा की तरफ से वाट्सऐप वेब में आई इस दिक्कत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बताते चले कि इससे पहले भी जुलाई में वाट्सऐप की सर्विस ग्लोबली डाउन हुई थी, जिसकी वजह से यूजर्स ऐप के जरिए मैसेज नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में हजारों की संख्यां में यूजर्स ने वाट्सऐप की दिक्कत को रिपोर्ट किया था और जुलाई में वाट्सऐप ऐप के साथ-साथ वाट्सऐप वेब की सर्विस भी डाउन हुई थी.

यह है उपाय : अगर आपको भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है तो आप यह उपाय कर सकते हैं. आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप को अपडेट करना है और उसके बाद आपको अपने सिस्टम में रिफ्रेश बटन दबाना है. इसके बाद आपका व्हाट्सऐप स्मूथली चलने लगेगा.