जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के दो पक्ष आपस में भिड़े और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौका पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला को शांत कराया गया. इधर एक पक्ष का कहना है कि इस क्षेत्र में नशे का कारोबार होता है और रात तक सट्टा मटका की बिक्री की जाती है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है की सड़क निर्माण हो रहा था और जमीन को अतिक्रमण कर बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था जिसपर हम बस्ती के लोगों ने इसका विरोध किया. साथ ही लोगोंं ने अतिक्रमण कर रोड के ऊपर बाउंड्री वॉल बनाया था, जिसे हम लोगों ने तोड़ा है. इधर उलीडीह पुलिस का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष में आपस में विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करा कर थाना बुलाकर दोनों के बीच मध्यस्थ कर सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा. आपको बता दें मानगो नगर निगम के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments