टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया के इस जमाने में रोजाना कई ऐसे वीडियो और रील देखने को मिलते है जिसको देखकर हम भी चौक उठते है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक कैब ड्राइवर को चप्पल से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रही है. वहीं उसे अपनी औकात दिखाने और पैसे के लिए मोहताज करने की विधि धमकी दे रही है.
काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
दरसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का विवाद तब शुरू हुआ जब महिला कैब में बैठी उसने जब कैब की खस्ता हालत देखी तो गुस्सा आ गया और फिर उसने बिना कुछ सोचे समझे ड्राइवर को सुनाना शुरू कर दिया और कहने लगी कि अभी चप्पल उतार कर मारूंगी.महिला के इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.कहा जा रहा है कि 150 रुपये का रिफंड लेकर बहस शुरू हुई और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, वीडियो ही वायरल हो गया.
एक के बाद एक ड्राइवर को धमकियां देने लगी महिला
दरसअल महिला जैसी ही गाड़ी में बैठी वैसे ही उसकी खस्ता हालत देखकर वह भड़क उठी और जैसी ही गाड़ी थोड़ी आगे गई खराब हो गई. यह देखकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसके सामने कैब राइड कैंसिल करने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं दिख रहा था. जिससे पर भड़क कर उसने पैसे रिफंड करने की मांग की और एक के बाद एक ड्राइवर को धमकियां देने लगी. महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, नहीं चल रही तो बेच दे. दो कौड़ी की घटिया गाड़ी लेकर चल रहा है. इस पर ड्राइवर कहता है कि यह उसकी रोजी-रोटी है, लेकिन महिला का अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रहता, महिला कहती है कि तुझे पाई-पाई के लिए मोहताज कर दूंगी.जिसका वीडियो शायद ड्राइवर ने बनाया है जो वायरल हो रहा है.
वीडियो अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है. वीडियो को @DeepikaBhardwaj एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है-ऐसी महिलाओं को इनके घर वाले कैसे बर्दाश्त करते हैं? शुक्र है कि ड्राइवर ने इसे रिकॉर्ड कर लिया, वरना छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा देती.
Recent Comments