टीएनपी डेस्क(TNP DESK):Google की तरफ से न जाने कितने ही money earning app लॉन्च किए गए हैं. इसके माध्यम से आप अच्छे पैसे भी बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास कोई सिस्टम या लैपटॉप रहना जरूरी नहीं है. इसके लिए बस आपके हाथों में जो स्मार्टफोन है उसमे इंटरनेट का होना भी बहुत जरूरी है. इसके माध्यम से आप बिना invest किये ही रोज डॉलरों में कमाई कर सकते हैं. तो फोन फालतू में use करने की जगह आप इसके जरिए कुछ अधिक पैसे कमा सकते हैं. आईए जानते हैं कि इन रियल मनी अर्निग ऐप के बारे में बताते हैं.

Good opinion app- इसमें सबसे पहले नंबर पर good opinion app आता है. जो एक गूगल ऐप है. इसको सबसे अच्छा पैसे कमानेवाला ऐप माना जाता है. क्योंकि ये गूगल की ओर से प्रमाणित है. इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना होता है. इसको करने के बाद इस ऐप का इस्तेमाल कर आप गूगल प्ले क्रेडिट जीत सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको आसान सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा है.इसमें जीते गये पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिये जाते है.

Meesho app-इसके आप को आपलोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया होगा. जिसमें आपको पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन आज हम Meesho app के बारे में बताएंगे. जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. ये भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप है. ये प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने वाला है. इसके साथ जुड़कर आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको Meesho को ज्वाइन करना है. उसके बाद अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को चुनना है. इसके बाद आपको सोशल मीडिया के जरीये सेल करना हैं. यदि आप कुछ प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है. जो आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है. इस प्रकार से आप इससे अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.

cash buddy app-जब भी आप फोन में वीडियो देखते हैं, तो आपको नेट खर्च करने पड़ते हैं, इसमें आपके पैसे जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे. जिसमें आपको पैसे देने नहीं, उल्टे आपको पैसे मिलेंगे. cash buddy app एक ऐसा ऐप है. जिससे आप रोज आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसमें कुछ ज्यादा बड़ी चीज करने की जरूरत नहीं है. आपको वीडियो देखना है. और पैसे कमाने हैं. वहीं जब आप आपने किसी दूसरे व्यक्ति को referral code से ज्वाइन करवाते हैं. तो उसका भी कमीशन आपको मिलता है. इसका पैसा आपको पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

Rozdhan app- इस ऐप को ज्यादा पैसे कमाने वाला कहा जाता है. रोजाना आप इसके जरिए खूब पैसे कमा सकते हैं. इससे पैसे कमाने का तरीका आज हम आपको बताएंगे. इसमे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप न्यूज़ पढ़कर या सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं. इसमे और एक तरीके से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. वहीं referral करके किसी भी दूसरे व्यक्ति को आप यदि से इससे जोड़ते हैं तो उसके पैसे भी आपको मिलते हैं.