गया(GAYA):पितृपक्ष मेले के मौके पर राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ गया पहुँचे.उनके साथ पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पुत्रवधू राजश्री भी मौजूद रहीं. सभी ने विष्णुपद मंदिर में परंपरागत विधि-विधान से पितरों का पिंडदान किया.
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कर्मकांड सम्पन्न हुआ
विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित 16 वेदी के समीप वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कर्मकांड सम्पन्न हुआ. इस दौरान मंदिर के पुरोहितों ने पूरे परिवार का पिंडदान कराया.लालू यादव ने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की.
पिंडदान आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति दिलाता है
गया में हर साल पितृपक्ष के दौरान लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते है.माना जाता है कि यहां किया गया श्राद्ध कर्म और पिंडदान आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति दिलाता है.लालू प्रसाद यादव का गया आगमन राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में वह कम ही सार्वजनिक रूप से नज़र आते है.हालांकि, इस बार पूरे परिवार के साथ उनका पितृपक्ष मेले में आना श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा.
Recent Comments