टेक्नो पोस्ट (Techno Post): ऑनलाइन कैब सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी Ola Cabs ने अब अपने बिजनेस में बढ़ा बदलाव किया है. दरअसल Ola Cabs ने GoogleMaps का इस्तेमाल करना पूरी तरह से बंद कर दिया है. अब GoogleMaps की जगह कंपनी अपने खुद के बनाए गए ओला मैप्स का यूज करेगी. इसकी जानकारी देते हुए Ola Cabs के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

भाविश अग्रवाल ने अपने पोस्ट पर लिखा कि पिछले महीने Azure से बाहर निकलने के बाद, अब हम Google मानचित्र से पूरी तरह बाहर निकल गए हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रति वर्ष ₹100 करोड़ खर्च करते थे. लेकिन इस महीने हमने अपने इन-हाउस ओला मैप्स पर पूरी तरह से स्विच करके इसे शून्य कर दिया है! अपना ओला ऐप जांचें और यदि आवश्यक हो तो अपडेट करें. इसके अलावा, ओला मैप्स एपीआई भी उपलब्ध है. @Krutrim. कहा कि कई और सुविधाएं जल्द ही आ रही हैं - सड़क दृश्य, एनईआरएफ, इनडोर छवियां, 3डी मानचित्र, ड्रोन मानचित्र आदि!

सालाना 100 करोड़ रुपये कि होगी बचत
बता दें कि 3 महीने पहले ओला ग्रुप ने माइक्रोसॉफ्ट के Azure के साथ पार्टनरशिप तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद अपना पूरा काम इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म कृत्रिम पर ट्रांसफर कर दिया था. जिसके बाद अब OLA ने Google maps का इस्तेमाल करना पूरी तरह से बंद कर दिया है. CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि इससे कंपनी को सालाना 100 करोड़ रुपये कि बचत होगी. अब कंपनी Google maps के बजाय कंपनी के द्वारा विकसित OLA Maps का इस्तेमाल करेगी.