Techno Post: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बहुत जल्द BSNL यूजर्स BSNL 5जी सेवा का आनंद उठा सकेंगे. दरअसल, टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्ट्मन्ट ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL 5G नेटवर्क के जरिए वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर विभाग ने कैप्शन दिया है कि, BSNL 5G इनेबल्ड वीडियो कॉल की टेस्टिंग सफल रही.

प्राइवेट कंपनियों के प्लान महंगे होने बीएसएनएल को हुआ 15 लाख नए ग्राहक का फायदा

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां JIO, AITEL और VODAFONE-IDEA के प्लांस महंगे होने के बाद इनके यूजर्स सरकारी टेलीकॉम BSNL के तरफ अपना रुख कर रहे हैं. JIO, AIRTEL के बढ़ते प्लांस के चलते बीएसएनएल को 15 लाख नए ग्राहक का फायदा हुआ है. ऐसे में बढ़ते ग्राहकों को देखते हुए बीएसएनएल ने भी अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है. 3जी नेटवर्क के बाद अब बीएसएनएल अपना 4जी और 5जी सेवा शुरू कर रहा है. ऐसे में पुराने और नए ग्राहक बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बीएसएनएल बहुत जल्द यूजर्स की सुविधा के लिए पूरे देश में 5G सर्विस टेस्ट करने वाली है.

कुछ सर्किल में BSNL ने लॉन्च की 4G सर्विस 

वहीं, BSNL 4g और 5g नेटवर्क को लॉन्च करने के लिए तेजी से काम कर रही है. केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, BSNL के काम को मॉनिटर किया जा रहा है. यूजर्स थोड़ा सब्र करे जल्द ही उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेगी. फिलहाल कुछ सर्किल में BSNL ने अपनी 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया है.