टीएनपी डेस्क : आये दिन पर दिन टेक्नोलॉजीस में कोई न कोई बदलाव देखने को मिल रहा है. दुनिया टेक्नोलॉजीस के मामले में अब आगे बढ़ते जा रही है और नए नए अपडेटस लाते जा रही है. अपडेटस कि बात करें तो 2जी नेटवर्क से 5जी हम महज कुछ सालों में आ गए. साथ ही कीपैड से अब स्क्रीन टच फोन का जमाना आ गया और इस अपग्रेड हो रहे जमाने के साथ हम खुद को भी अपडेट करते जा रहे हैं. वहीं, स्मार्टफोन की कई बड़े बड़े ब्रांडों में से एक चीन की Xiaomi कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 5जी ऑपरेटिंग के साथ कई नए नए फीचर्स भारतीय मार्केट में लेकर आ गई है. मंगलवार 9 जुलाई को आयोजित एक इवेंट में Xiaomi कंपनी ने अपने रेडमी13 5जी को लॉन्च कर दिया है. 108MP कैमेरे के साथ 5030mAh की बैटरी का इस बजट फ़्रेंडली फोन में कई फीचर्स है. जानिए इसके स्पेसिफिकैशन और फीचर्स.  

फीचर्स

  • इंटरनल स्टोरेज 6gb+128gb वाले फोन की कीमत 13,999 रुपए व 8gb+128gb वाले फोन कि कीमत मात्र 15,499 रुपए है.
  • वहीं, इस बजट फ़्रेंडली फोन कि पहली बिक्री Xiaomi के वेबसाईट com, Amazon और Xiaomi रीटेल स्टोर पर होगी.
  • साथ ही कंपनी ने फोन लॉन्च के साथ ऑफर के तौर पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल किया है.
  • वहीं, कलर में हवाईयन ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्किड पिंक का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.

स्पेसिफिकैशन

डिस्प्ले : ग्राहकों को रेडमी13 5जी, में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 90Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश और 6.79 इंच FHD+LCD डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही दो कैमरा सेटअप वाले इस फोन के बैक पैनल में रिंग लाइट भी लगी हुई है.

प्रोसेसर: एड्रेनो 613 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए गए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है.

कैमरा: इस फोन में सबसे बड़ा अपग्रेड फोन का कैमरा है. ग्राहकों को फोन में 108mp का मैन सेन्सर व 2MP मैक्रो कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही 13 mp का फ्रन्ट कैमरा विडिओ कॉल और सेल्फ़ी के लिए दिया गया है.

बैटरी और चार्जिंग:  33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5030mAh तक की बैटरी है.

कनेक्टिविटी :  3.5mm हेडफोन जैक, डुअल 5G सिम सपोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.