देवघर (DEOGHAR ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस अवसर को और भी भव्य बनाने के लिए देश के सभी 12 द्वादश ज्योतिर्लिंग और 4 ज्योतिषपीठ को सीधे प्रसारण के तहत जोड़ा गया था. इसी क्रम में देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर से भी सीधा प्रसारण किया गया. इसके लिए देवघर मंदिर के प्रांगण में मंच बनाया गया था, जहां से प्रधानमंत्री के केदारनाथ मंदिर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आमंत्रित लोगों को देखने का अवसर मिला.

स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति  

इस अवसर को भव्यता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पूर्वी क्षेत्र जोनल कल्चरल सेन्टर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवघर मंदिर प्रांगण में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया. बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर )