गिरिडीह (GIRIDIH) - जैन समुदाय के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के मधुबन के तेरहपंथी कोठी में रविवार को जैन समाज ने भव्य समोराह का आयोजन किया गया. करीब 15 हजार वर्गफिट में बने भव्य पंडाल में समारोह का आयोजन हुआ. जंहा 15 हजार से अधिक जैन समुदाय के भक्तों ने हिस्सा लिया. इसी भव्य समारोह चार आईआईटीएन छात्रों ने जैन मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दीक्षा लिया. तेरह पंथी कोठी में समारोह शुरू ही हुआ था कि समारोह स्थल में बने भव्य मंच का एक हिस्सा अधिक भार के कारण टूट पड़ा.

बाल-बाल बची जैन मुनियों की जान

बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुआ उस वक्त भव्य मंच में जैन मुनि विशुद्ध सागर जी महाराज समेत कई जैन मुनियों के सानिध्य में चारों आईआईटी छात्रों का दीक्षा समारोह शुरु ही हुआ था. अधिक भार रहने के कारण मंच का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा. घटना के वक्त भी चारों छात्रों के माता पिता खुद भी अपने बेटों के साथ मुनि श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का विधि विधान कर रहे थे. अचानक हुए इस घटना के बाद समोराह स्थल में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा तो कुछ भक्तों को मामूली चोट भी लगा. यही नहीं आयोजन स्थल में लाइव टेलीकास्ट के लिया एक बड़ा एलसीडी स्क्रीन भी लगा हुआ था. लिहाजा, आयोजकों ने उस एलसीडी को पकड़ लिया, नहीं तो एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. इस दौरान कुछ देर बाद दुबारा दीक्षा समोराह शुरु हुआ.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह