पलामू  (PALAMU) : ज़िले के हैदरनगर प्रखण्ड के कबरा कला गांव स्थित झारखण्ड-बिहार की सीमा पर  शाहाबाद महोत्सव की शुरुआत सोन नदी के मध्य धारा में सोन आरती से की गई. इससे पहले बाबा दसशीशानाथ महादेव की विधिविधान से पूजा अर्चना हुई. इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के गॄह विभाग विशेष सचिव विकास वैभव शरीक हुए. विकास वैभव ने वाराणसी के धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा दसशीशानाथ महादेव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की.  

ग्रामीणों में सोन आरती को लेकर देखा गया काफी उत्साह

इसके लिए रोहतास के बान्दु गांव निवासी पत्रकार राकेश कुमार पाण्डेय ने पहले से ही पूरी तैयारी की थी. सोन आरती को लेकर बड़ी संख्या मे लोग जुटे. नाव के माध्यम से दसशीशानाथ तक लोग पहुंचे. दसशीशानाथ के पास ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों को बांदू गांव की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. बनारस अस्सी घाट के धर्माचार्यों की देखरेख मे सोन आरती का विधिवत आयोजन किया गया. पलामू के हैदरनगर, बिहार के रोहतास और नौहट्टा प्रखंड वासियों में महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

रोहतासगढ किला पर होगा कार्यक्रम 

बिहार के रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ किला में चार और पांच दिसंबर को सोन तटीय इतिहास और संस्कृति विषय पर एक सेमिनार, स्थानीयनृत्य संगीत, शाहाबाद के महापुरुष और प्रमुख स्थलों से संबंधित तैल्य चित्र प्रदर्शनी और व्यंजनों का स्टाॅल लगेगा. इसके साथ ही शाहाबाद के गौरवशाली इतिहास और इसके विकास की संभावनाओं पर सेमिनार का आयोजन किया गया है.

यहां कई पर्यटक स्थल

रोहतास औऱ नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी का पूरा इलाका आता है लेकिन आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वे मुख्यधारा में नहीं जुड़ सके हैं. आईपीएस विकास वैभव और मनु महाराज ने लोगों को जोड़ने की कोशिश भी की थी. बिहार के वर्तमान गृह सचिव औऱ तत्कालीन आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाने की पहल सोन महोत्सव के माध्यम से की थी. पुन आईपीएस मनु महाराज ने सोन महोत्सव को आगे बढाने का कार्य किया था तथा क्षेत्र मे शांति स्थापित किया था. मनु महाराज और विकास वैभव के कारण क्षेत्र नक्सली गतिविधियों से काफी दूर है. पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ अब पुरानी बात हो गई है. जिले के सूदूरवर्ती रोहतास और नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में बांदू के ऐतिहासिक दशीशानाथ चबूतरा के साथ साथ महादेव खोह का जल प्रताप के अलावा कई अन्य पर्यटक स्थल हैं.

रिपोर्ट : जफ़र हुसैन, पलामू