दुमका (DUMKA) – मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली. उस मौके पर बाबा मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा.

स्नान दान विशेष महत्व

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जरमुंडी पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. वहीं इस अवसर पर बासुकीनाथ के पंडा मुन्ना गोस्वामी ने मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ दिन के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दिन स्नान दान विशेष महत्व है. वहीं पुरोहित नवल ठाकुर ने कहा कि इस पूर्णिमा पवित्र नदियों में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्याता के अनुसार मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग काल आरंभ हुआ था.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)