कोडरमा (KODERMA) - क्रिसमस से लेकर नये साल तक एक बार फिर त्यौहारिक सीजन आने वाला है. सैरसपाटा पसंद करने वाले लोग इसकी पहले से ही तैयारी कर चुके हैं. ज्यादातर पसंदीदा जगहों तक जानेवाली ट्रेनें फुल हैं. जिन्होंने लेट प्लानिंग की है, वो अब भी अपने गंतव्य तक पहुंचने का विकल्प तलाश रहे हैं. सैर-सपाटे करने वालों का उत्साह ओम्रीक्रोन की दहशत पर भारी पड़ गया है. ट्रेनों में टिकट बुकिंग ने पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है.

रेल बुकिंग में 30 से 40 फीसदी इजाफा

आंकड़ों के अनुसार इस बार क्रिसमस से लेकर नये साल के दौरान 30 से 40 फीसद ज्यादा बुकिंग हुई है. कुछ ट्रेनें इस कदर भर चुकी हैं कि अब टिकट बुक कराना भी मुश्किल है. इस बार समुद्री तट से लेकर हिल स्टेशन तक जानेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पूरी, दीघा से लेकर मुंबई और गोवा व कुल्लू-मनाली जानेवाले लोग इस बार ज्यादा हैं. पुरूषोतम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी कालका मेल, मुंबई मेल समेत ज्यादातर ट्रेनों में सीटें भर चुकी हैं. पूरी जानेवाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में क्रिसमस से पहले से लेकर नये साल तक नो रूम है. इस ट्रेन में 22 दिसंबर से टिकट मिलना भी मुश्किल है. लगभग यही हाल कोडरमा होकर पूरी जानेवाली दूसरी ट्रेनों का है. पूरी जानेवाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है.

रिपोर्ट : अमित कुमार, कोडरमा