दुमका (DUMKA) इस साल बाबसुकीनाथ के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बेशक बाबा का दर्शन करने की चाहत हर भक्त में होती है, पर नए साल पर उनकादर्शन इतना सहज भी नहीं होगा. इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

क्या है मामला

 सुप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में नए साल पर खासी भीड़ रहती है. नए साल के मौके पर हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस बार नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं को बासुकीनाथ मंदिर आने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. इसके लिए दुमका जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच centre की व्यवस्था की गई है. इसके तहत श्रद्धालु महादेवगढ़ चेक पोस्ट, कैराबनी चेक पोस्ट, तालझारी चेक पोस्ट और जामा चेक पोस्ट पर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच कराकर ही बासुकीनाथ की ओर आ पाएंगे. उसके साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन को नंदी चौक और भागलपुर स्टैंड में ही पार्क करा दिया जाएगा.

इन लोगों का मंदिर में होगा प्रवेश वर्जित

नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित बाबा के पूजा करने के लिए मंदिर परिसर में 250 आरक्षी के अलावा 50 पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी बाबा भक्तों का मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच भी किया जाएगा. इसके अलावा 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा के उम्र के लोगों को मंदिर में प्रवेश वर्जित रखा गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर दी गई है. जरमुंडी प्रशासन के अलावा जिला के आला अधिकारी भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका/जरमुंडी