कोडरमा (KODERMA) : भारतीय रेलवे गरीब ,मध्यम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है. ट्रेन 29 जनवरी को उत्तर भारत से खुलेगी जिसमें  उत्तर भारत और दक्षिण भारत के सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. पूरी यात्रा 13 रात 14 दिन की होगी,जिसमे रहने खाने सहित दर्शन के बाद  विश्राम करने की भी व्यवस्था होगी. ट्रेन का कुल किराया सभी कर सहित 13230 रुपए होगा. आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन से जयनगर , मधुबनी दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, धनबाद जंक्शन होते हुए रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन, जगन्नाथ पुरी, सूर्य मंदिर ज्योतिर्लिंग आदि तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जाएगा. भारत यात्रा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद रेलवे ने दक्षिण भारत यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.

प्रति दिन प्रति व्यक्ति 900 रुपये होगा किराया

 इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्गम ने पर्यटकों की मांग पर कोडरमा होते हुए मलिकार्जुन एवं रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.  इस ट्रेन के प्रतिदिन का किराया रुपया 900 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के दर से लिया जाएगा. यह इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड- ईजेडबीडी 67 है. उपरोक्त तीर्थस्थल तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है.  

ट्रेन में खाने पीने की भी रहेगी व्यवयस्था

आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन  29 जनवरी को जयनगर से खुलेगी . ट्रेन में  पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि  बुकिंग के इच्क्षुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए मो. संख्या 9771440013 पर संपर्क कर सकते हैं, यात्री आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. यह जानकारी आइआरसीटीसी पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार और वीरय पर्यवेक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता में दी.

रिपोर्ट : अमित कुमार (कोडेरमा ,झुमरी तलैया )