झुमरी तिलैया(JHUMRI TELAIYA)- कोडरमा जिले में प्रकृति और आध्यात्मिक पर्व मकर सक्रांति को लेकर गांव से लेकर शहर तक का छत हो या मैदान या सड़क सभी जगह बच्चे पतंग और मांजे के साथ दिखाई देने लगे हैं.
रंग-बिरंगी पतंगों से सजा बाजार
14 और 15 जनवरी को पतंग का लुफ्त उठाने के लिए रोमांचित बच्चों के साथ साथ युवाओं ने भी पतंग की खरीदी की है. बच्चों को लुभाने वाले कार्टून चरित्र वाली पतंगे जैसे डोरेमोन,मोटू पतलू,छोटा भीम, टॉम एंड जेरी आदि आकर्षक पतंगों से बाजार और खरीदार पटे हैं. खुदरा पट्टी स्थित विक्रेता गणेश प्रसाद ने बताया पतंग 5 रुपए मूल्य से शुरुआत होकर अधिकतम 25 तक के उपलब्ध हैं जबकि लटाई 20 रुपए से 150 तक की है और धागे 10 से 40 रुपए मूल्य तक के उपलब्ध हैं. हर वर्ष की तरह मकर सक्रांति को लेकर बाजारों में पतंग पट गया है और अब संक्रांति में परंपरा के अनुसार पतंगबाजी के लिए आसमानों में रंग बिरंगे आकर्षित पतंगे उड़ाने और कटने काटने की तैयारी शुक्रवार और शनिवार को देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया (कोडरमा)
Recent Comments