झुमरी तिलैया (JHUMRI TAIYLA) - भक्तों को माता वैष्णो देवी का बुलावा आ गया है, तभी तो रेलवे तीर्थ स्पेशल ट्रेन माता  के दरबार के लिए खोलने जा रही है. हां, दरबार जाने के इच्छुक भक्त को थोड़ा इंतजार जरूर करना होगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने जनवरी में चलने वाली तीर्थ स्पेशल को मार्च में चलाने की घोषणा की है.  वहीं 5 मार्च को वैष्णो देवी और उत्तर भारत के दर्शन के लिए तीर्थ स्पेशल ट्रेन का परिचालन धनबाद कोडरमा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. अब तक कोडरमा से होकर चलने वाली तीर्थ स्पेशल में स्लीपर श्रेणी ही होती थी. अब स्लीपर के साथ-साथ यात्रियों को थर्ड एसी का भी विकल्प मिलेगा. आईआरसीटी ने पश्चिम बंगाल के साथ झारखण्ड बिहार और उत्तर प्रदेश के रास्ते ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल के शालीमार्ग से उक्त ट्रेन का परिचालन 5 मार्च को होगा.

 9 रात 10 दिन के होंगे तीर्थ यात्रा के पैकेज

स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति का किराया 9,450 रुपए होंगे जबकि थर्ड एसी के लिए 15,750 रुपए चुकाने होंगे. पैकेज में खानपान, ठहरने व स्थानीय परिवहन की सुविधा शामिल है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. उक्त ट्रेन रामजन्म भूमि अयोध्या, हरिद्वार, वैष्णों देवी , जम्मू के शिवहोरा और वाराणसी का दर्शन कराएगी.

यात्रा में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बंगाल के शालीमार्ग, संतरागाछी, खड़गपुर, मेदनापुर, बांकुड़ा, आद्रा, आसनसोल, व कुल्टी झारखण्ड के धनबाद, नेता जी सुभाषचंद्र गुमो जंक्शन, कोडरमा, बिहार के गया, डेहरीआनसोन, सासाराम, उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में उक्त ट्रेन का ठहराव होगा.

रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया