झुमरी तिलैया (JHUMRI TAIYLA) - यात्रियों के लिए नए साल के जनवरी महीने में असुविधाओं के बीच राहत भरी सुविधा देनावाला है. इसके तहत कोडरमा के रास्ते होकर चलनेवाली हावड़ा-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी. वहीं 25 जनवरी से ट्रेन संख्या 12323/12324 साप्ताहिक में वृद्वि की गई है. बता दें कि 25 जनवरी से यह ट्रेन धनबाद, कोडरमा, गया जंक्शन, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावडा और बाडमेर के बीच चेलगी. अब कोडरमा में प्रति शुक्रवार और मंगलवार को इसका ठहराव होगा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12324 वाडमेर हावडा एक्सप्रेस 29 जनवरी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी. इस ट्रेन के समय, ठहराव, कोच संयोजक में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं कोडरमा के रास्ते अजमेर, जयपुर और जोधपुर के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसमें कोडरमा में रूकनेवाली 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव कोविड को लेकर स्थगित कर दिया गया है. बीस महीने से उक्त ट्रेन ग्रीन सिग्नल में पास कर रही है. जबकि एक और महत्वपूर्ण ट्रेन 12987 और 12988 अजमेर-सियाल्दा एक्सप्रेस एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है. ऐसे में उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ, हजारीबाग, गिरिडीह तथा कोडरमा के अलावा बिहार के नवादा, रजौली के यात्रियों को अजमेर शरीफ दरगाह और राजस्थान के कोटा, खटु श्याम जी आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग को लेकर जम्मूतवी ओर लुधियाना है रद्द

वर्तमान में कोहरे के कारण उत्तर भारत के दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों से आने-जाने वाली वीवीआइपी राजधानी सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से आठ घंटे विलंब से आ रही है. वहीं दूसरी ओर देश के आलग-अलग राज्यों में इंटर लॉकिंग ओर दोहरीकरण कार्य को लेकर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लखनउ, आलम नगर में चल रहे इंटर लॉकिंग को लेकर कोडरमा के रास्ते होकर चलनेवाली 13151 सियाहदा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19-22 जनवरी और 13152 जम्मूतवी-सियालदा एक्सप्रेस 21 से 24 तक रद्द कर दी गई है. इसी प्रकार 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक तथा 13308 24 जनवरी तक रद्द की गई है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया