दुमका (DUMKA) - झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर  बाबा भक्तों की भीड़ उमड़ी है. मंदिर परिसर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाबा मंदिर परिसर में जरमुंडी पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधक द्वारा सुरक्षा कर्मी की तैनाती कराई गई है ताकि बाबा के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट mode पर है. जो भी श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ मंदिर आ रहे हैं, सबसे पहले उनका कोरोना जांच किया जा रहा है. इसके बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व

वहीं इस अवसर पर पुरोहित दिवाकर झा ने कहा कि माघ पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान करने वाले जातकों को सुख-सौभाग्य और संतान सुख प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जप करने से पुण्य फलकी प्राप्ति होती है.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी (दुमका)